BMLT Course Details in Hindi | BMLT कोर्स क्या है हिंदी में?

नमस्कार दोस्तों, आज कि इस पोस्ट BMLT Course Details in Hindi से हम जानेंगे की BMLT क्या है, BMLT में एडमिशन कैसे ले, BMLT की फीस कितनी होती है, सैलरी कितनी होती है, और जॉब का स्कोप क्या है इत्यादि।

आप सभी को पता है कि कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र कि नौकरियों की डिमांड कितनी बढ़ गयी है। इससे हर व्यक्ति डॉक्टर बनने में अपना करियर बना रहे है।

लेकिन डॉक्टर बनना इतना आसान नहीं है उसके लिए हमको बहुत मेहनत करनी पड़ती है और अधिक पैसों की जरूरत पड़ती है।

इसलिए स्वस्थ क्षेत्र की नौकरियों में डॉक्टर के अलावा और कई सारी नौकरियां है जिससे भविष्यत् में बहुत स्कोप है और ढेर सारा पैसा भी कमा सकते है।

इसलिए इस कोर्स की पूरी जानकारी देने से पहले आपको ये जाना जरूरी है की BMLT कोर्स क्या है।

BMLT का Full Form क्या होता है?

BMLT का फुल फॉर्म “चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में स्नातक” यानि बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (Bachelor in Medical Laboratory Technology) है।

BMLT Course क्या है?

BMLT Course तीन साल की डिग्री कोर्स है, इसमें 3 साल की पढ़ाई के साथ 6 महीने की इंटरशिप करनी है। BMLT कोर्स में स्टूडेंट्स को लेबोरेटरी इंस्ट्रूमेंट एवं रोग निर्धारण प्रोसेस के बारे में पढ़ाई जाती है। कुछ कॉलेजेस में 4 साल या 3.5 साल का कोर्स भी करवाया जाता है।

BMLT Course Details in Hindi
BMLT Course Details in Hindi

ये कोर्स खास कर उन स्टूडेंट्स के लिए बनायीं गयी जिन्हे लेबोरेटरी एवं रोग डायग्नोसिस में स्पेशलिस्ट बनना है। BMLT का मुख्य बात है की रोग निर्धारान करके डॉक्टर्स को चिकित्सा करने में सहायता करना, यानी स्वस्थ के क्षेत्र में जैसे डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट, और नर्स की जरूरत है वैसे ही लैब तकनीशियन की भी जरूरत है।

DNYS Course Details in Hindi | DNYS कोर्स क्या है हिंदी में?

BMLT कोर्स की शैक्षिक योग्यता

अगर क्वालिफिकेशन की बात की जाय तो, इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 10 +2 में आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी लेकर पास करना होगा। इन तीनो सब्जेक्ट्स के साथ-साथ सब मिलकर कम से कम 50 % नंबर के साथ 12th पास करना होगा। इसके अलावा आप DMLT कोर्स को पूरा करने के बाद ही इसमें एडमिशन ले सकते है।

न्यूनतम आयु

इसकी आगे की बात की जाय तो, जिस भी स्टूडेंटन्स की उम्र 17 से काम है इस कोर्स के लिए योग्य नहीं माना जाता। और अगर सर्वाधिक आयु की बात करे तो, इस कोर्स में प्रवेश करने के कोई आयु निर्धारित नहीं है।

हर कॉलेज अपने हिसाब से एडमिशन करवाते है।

प्रवेश प्रक्रिया

एडमिशन प्रोसेस की बात करे तो इसमें दो तरीके से एडमिशन लिए जाते है। पहला है डायरेक्ट एडमिशन, और दूसरा है एंट्रेंस एग्जाम की एडमिशन। डायरेक्ट एडमिशन अधिकतर कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन होते है। इस प्रोसेस में स्टूडेंट्स की मेरिट स्कोर को देखते हुए एडमिशन करवाई जाती है।

एंट्रेंस एग्जाम कुछ कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते है, एंट्रेंस एग्जाम के लिए एप्लीकेशन करना होता है, उसके बाद कॉलेज या किसी बोर्ड द्वारा एग्जाम करवाई जाती है। इंटरकने एग्जाम के रैंक को देखते हुए एडमिशन प्रोसेस आगे बताई जाती है।

BMLT Course की एंट्रेंस एग्जाम की तयारी कैसे करे?

अगर आपको BMLT Course की एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना चाहते हो तो आप 11वी कक्षा में ही पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए। इसलिए की आपको 11वी और 12वी यानि 2 साल का समय मिलता है, इस समय को आप अच्छी तरह उपयोग करनी चाहिए तभी आपको एग्जाम में अच्छे नंबर मिलेंगे।

DNYS Course Details in Hindi | DNYS कोर्स क्या है हिंदी में?

BMLT की फीस

BMLT कोर्स की फीस बात करे तो, अलग अलग कॉलेज में अलग अलग फीस की स्ट्रक्चर होती है, आम तौर पर ३ साले की इस BMLT कोर्स के लिए ३-5 लाख तक कोर्स फीस रहती है।

BMLT कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज से गवर्नमेंट कॉलेज में कम होती है। अगर आपको कम फीस में BMLT कोर्स करना चाहते हो तो आप गवर्नमेंट कॉलेज में कोर्स कर ले पर एक अच्छी कॉलेज होनी चाहिए और कोई फर्जी कॉलेज में कोर्स न करे।

BMLT कोर्स की अवधि (BMLT Course Duration)

BMLT एक डिग्री कोर्स है, इसकी अवधि 3 साल 6 महीने की होती है, 3 साल में थ्योरी और प्रैक्टिकल करना होता है, और आखिरी के 6 महीने की इंटर्नशिप होती है।

Scope ऑफ़ BMLT Course

इस मेडिकल फील्ड में करियर स्कोप बहुत अच्छी है और काफी डिमांड है। आप इस BMLT कोर्स को करने के बाद आपके पास कई विकल्प रहते है जो की अन्य फील्ड में जॉब के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं रहती है।

BMLT कोर्स के बाद क्या करे?

BMLT कोर्स के बाद आपके पास कई सारे विकल्प है जैसे:-

  • BMLT कोर्स के बाद आप चाहे तो आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है या तो जॉब भी कर सकते है।
  • अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते है तो इसके बाद आप MMLT यानि M.Sc. में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कोर्स कर सकते है क्योकि आप इसके बाद मेडिकल कॉलेज या किसी भी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे टीचिंग फील्ड में भी आप जॉब कर सकते है।
  • BMLT Course करने के बाद आपको जो फील्ड अच्छी लगती है उसमे विशेषज्ञता कर सकते है।

Jobs आफ्टर BMLT (BMLT करने के बाद नौकरी)

BMLT कोर्स को कम्पलीट करने बाद आपके सामने कई विकल्प खुल जाते है, सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बाहर के देशो में pathologist की डिमांड काफी ज्यादा है।

गवर्नमेंट फील्ड में आप जॉब के लिए प्रयास कर सकते है। जब भी जॉब नोटिफिकेशन आ जाये तो अप्लाई कर देना और आप गवर्नमेंट जॉब हासिल करनी चाहिए।

BMLT के बाद कितनी सैलरी मिलेगी?

सैलरी की बात की जाय थो ये कई चीजों पर निर्भर करती है जैसे की आम तौर पर BMLT करने के बाद 15,000 – 30,000 के बीच सैलरी हर महीना मिलती है। आपका सैलरी आपका अनुभव के ऊपर निर्भर करता है। गवर्नमेंट सेक्टर में सैलरी बहुत ज़्यादा होती है इसलिए आप गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब लेने के लिए प्रयास करे।

BMLT Colleges लिस्ट

अब हम बात करने वाले है टॉप 10 BMLT कॉलेजेस इन इंडिया। गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों की कॉलेजेस के बारे में हम बात करने वाले है।

बहुत सारे कॉलेजेस है जो BMLT कोर्स करवाती है। जिसमे हम आपको अधिकतर प्राइवेट कॉलेजेस है और कुछ ही गवर्नमेंट कॉलेजेस है जहा से आप BMLT कोर्स कर सकते है।

BMLT कोर्स बेस्ट गवर्नमेंट कॉलेजेस इन इंडिया

पहले हम पॉपुलर गवर्नमेंट BMLT कॉलेजेस के बारे में बात करने वाले है।

  • AIMS

ये नाम आप कही पर सुना होगा। टोटल recently 13 aims है और यहाँ पर आप BMLT कोर्स करना चाहते हो तो आप aims bubaneswar से कर सकते है, क्युकी यहाँ पर आपको BSc इन medical lab टेक्नोलॉजी कोर्स ऑफर करती है तो यहाँ पर टोटल 10 नंबर ऑफ़ सीट्स होती है। और सीट्स को भी आपको entrance एग्जाम को crack करना पड़ता है।

  • PGIMER Chandigarh

इस कॉलेज में एडमिस्शन लेने के भी आपको एंट्रेंस एग्जाम देना है, और 2018 से ये second position पे ही है।

  • Armed Force Medical College, Pune

यहाँ से आप BMLT कोर्स कर सकते लेकिन ये कोर्स यहाँ पर तीन साल का होता है, और एडमिस्शन के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करन होता है टोटल यहाँ पर केवल 13 नंबर ऑफ़ सीट्स ही है।

  • Aryabhatta Knowledge University, Patna

यहाँ पर आपको 4 साल का BMLT कोर्स कर सकते है, और टोटल सीट्स यहाँ पर BMLT की 4 साल की टोटल फीस है 42500. फीस काफी काम है इस कॉलेज क्युकी गवर्नमेंट की कॉलेज है और कॉलेज भी बहुत अच्छा है।

  • JIPMER, Pondicherry

यहाँ से आपको ३ साल का कोर्स मिलता है, और टोटल फीस की बात करे तोह यहाँ पर आपको 18280 आपका फीस होता है।

तो ये है टॉप 5 govt कॉलेजेस है जहा से आप bmlt कोर्स कर सकते है, जो मई आपको रेकमेंड करता हु।

DNYS Course Details in Hindi | DNYS कोर्स क्या है हिंदी में?

BMLT कोर्स बेस्ट प्राइवेट कॉलेजेस इन इंडिया

अब हम टॉप पीवते bmlt कॉलेजेस के बारे में बात करने वाले है,

  • School ऑफ़ Nursing एंड Health Sciences , Greater Noida

यहाँ पर टोटल फीस है थोड़ा सा अधिक रहता है क्युकी ये प्राइवेट कॉलेज है और आपको पता है की प्राइवेट कॉलेजेस की फीस बहुत ज़्यादा रहती है।

टोटल फीस यहाँ पर आपको लगभग २.46 लाख हो सकता है।

  • Lovely प्रोफेशनल University , Jalandhar

यहाँ पर आप bmlt कोर्स कर सकते है, और यहाँ पर आपको lateral entry के through भी आपका एडमिशन होता है। अगर आपका lateral entry के through एडमिशन होता है तो टोटल कोर्स फीस आपको लगभग २,24,000 और आपको रेगुलर कोर्स है तो उसका फीस लगभग ३,36,000 हो सकता है।

lpu में आपको एडमिशन लेने के लिए आपको lunest एंट्रेंस एग्जाम में qualify होना पड़ता है।

  • Doon Institute ऑफ़ Medical Sciences, Dehradun

यहाँ से आप bmlt कोर्स कर सकते है , टोटल कोर्स फीस यहाँ पर आपको लगभग २.46,000 के आस पास हो सकती है , और यहाँ पर आपको bmlt कोर्स साडे ३ साल तक करवाया जाता है। जहा पर ६ महीने की आपको ट्रेनिंग रहती है।

  • The Neotia University, West Bengal

यहाँ पर आपको ३ साल का कोर्स रहता है , और टोटल कोर्स फीस २,66000

  • Ram Krishna Dharmarth Foundation University, Bhopal

यहाँ पर टोटल 15 सीट्स है, टोटल फीस यहाँ पर आपको लगभग १.5 लाख का होता है।

और भी अन्य प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेजेस के लिस्ट नीचे दिए गए है।

  • नोयडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी।
  • आंध्र यूनिवर्सिटी
  • पुणे यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • सीएसजेएमयू कानपुर
  • आदेश पैरामेडिकल कॉलेज हरियाणा
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी
  • आर्म्ड फ़ोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे
  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद
  • एरा मेडिकल कॉलेज बरेली
  • श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली
  • रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली
  • महात्मा ज्योतिबा फुले (MJP) रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी (IMS) कलकत्ता
  • राजीव गांधी कॉलेज भोपाल
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

तो ये है टॉप प्राइवेट और गोवत कॉलेजेस जहाँपर आप BMLT कोर्स कर सकते है।

bmlt एक मीडियल साइंस फील्ड है, जिसमे किसी पेशेंट की वो सारे टेस्ट्स किये जाते है जिससे उसकी बीमारी का पता लगाए जा सके। किसी बीमारी का इलाज करने के लिए डॉक्टर्स लैब रिपोर्ट्स का उपपयोग करते है जिससे उसकी बीमारी का accurate इलाज किया जा सके।

अगर इसको हम इजी लैंग्वेज में समझे तो जब कभी आप डॉक्टर के पास जाते है, जो आपको वहापर कुछ टेस्ट्स लिखकर देते है जैसे कि ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट इस तरीक की जो टेस्ट्स होते है वो लिखकर देते है, तो आप एक पैथोलॉजी लैब जाकर वो टेस्ट करवाते हैं, और उस टेस्ट के रिपोर्ट्स के मुताबिक, आपका इलाज किया जाता है।

और लैब तकनीशियन के कोर्सेज

  • B.Sc. मेडिकल लैब तकनीशियन कोर्स (B.Sc. Medical Lab Technician Course).
  • M.Sc. मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कोर्स (M.Sc. Medical Lab Technology Course).
  • एडवांस डिप्लोमा में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी कोर्स (Advance Diploma in Medical Laboratory Technology Course) (ADMLT).
  • डिप्लोमा में लेबोरेटरी तकनीशियन कोर्स (Diploma in Laboratory Technician Course).
  • डिप्लोमा में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी कोर्स (Diploma in Medical Laboratory Technology Course) (DMLT).
  • मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन में सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course in Medical Laboratory Technician) (CMLT).

BMLT Course या DMLT Course दोनों में कौनसी बेहतर कोर्स है?

BMLT Course या DMLT Course दोनों भी अच्छे कोर्स है और भविष्यत् में बहुत डिमांड है। दोनों की अंतर ये है कि DMLT Course एक डिप्लोमा कोर्स है और BMLT Course एक डिग्री कोर्स है।

आपको दोनों में कोई भी कोर्स करने से जॉब मिलती है ऐसा नहीं कि सिर्फ BMLT करने से आपको जॉब मिलेगा।

डिग्री हो या डिप्लोमा हो आपको जॉब मिलेगी बस आपको उस फील्ड में अच्छी नॉलेज हासिल करनी चाहिए।

FAQs

DNYS Course Details in Hindi | DNYS कोर्स क्या है हिंदी में?

BMLT कोर्स और DMLT कोर्स में क्या अंतर है?

BMLT कोर्स एक डिग्री कोर्स है और DMLT कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है। BMLT कोर्स की अवधि 3 या 4 साल का होता है और DMLT कोर्स की अवधि 2 साल का होता है।

BMLT कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज कहा करनी चाहिए?

अगर पैसो के तौर देखा जाय तो गवर्नमेंट कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज से बहुत कम होती है। अच्छी शिक्षा प्राप्त के लिए एक अच्छी कॉलेज में ज्वाइन होना चाहिए चाहे वो प्राइवेट कॉलेज हो या गवर्नमेंट कॉलेज हो। इसलिए मेरा कहना है कि आपके एरिया में जो कॉलेज अच्छे पढ़ाते है, वही ज्वाइन हो जाए।

निष्कर्ष

हमको उम्मीद है कि यह पोस्ट “BMLT Course Details in Hindi” आपको अछि लगी होगी। इस पोस्ट में हम आपको BMLT Course की सारी जानकारी आपके सामने पेश किया है। अगर आपको कोई भी सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हो। हमारी टीम आपके हर प्रश्न का जवाब देने में तैयार है।

धन्यवाद।

Sharing Is Caring:

नमस्कार, मैं Shaik Nayeem Basha HindiGajabGyan.in का Founder हूँ। मैं Passion से एक इंजीनियर और Profession से ब्लॉगर हूं, जो जीके, शिक्षा और प्रौद्योगिकी से संबंधित लोगों को आसान शब्दों में और उनको साड़ी जानकारी देना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है।

Leave a Comment