तो दोस्तों अगर आप भी उन छात्रों में से एक है जिन्होंने 12वीं कक्षा पास कर ली है, और 12वीं कक्षा पास करते-करते अब आपको किताबों से प्यार हो चुका है, और अब आप 12वीं के बाद अपने भविष्य में कामयाब होने के लिए किसी ऐसे कोर्स की तलाश कर रहे हैं, जो कि आपके किताबों के प्यार में इजाफा कर सके। तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही होने वाला है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको BLIS कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, जिसकी मदद से आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद अपने किताबो के लगाव को ही अपना भविष्य बना सकते हैं।
तो आखिर क्या है यह BLIS कोर्स?, कौन सा छात्र ले सकता है कोर्स में प्रवेश? और कोर्स करने के बाद कौन-कौन से करियर ऑप्शन होंगे छात्र के पास मौजूद, इसकी पूरी जानकारी मिलेगी आपको आज के हमारे इस आर्टिकल में।
BLIS Course Details Overview
कोर्स का नाम | BLIS कोर्स |
कोर्स का फुल फॉर्म | बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस |
योग्यता | 12वि कक्षा |
स्ट्रीम | PCMB |
अवधि | 1 साल |
फीस | 5000 से 50,000 रुपए |
जॉब ऑपर्च्युनिटीज | लाइब्रेरियन, लाइब्रेरी मैनेजर, लाइब्रेरी असिस्टेंट, आर्किविस्ट्स आदि। |
सैलरी | 2 लाख से 5 लाख तक प्रति वर्ष |
BLIS Course क्या है?
तो दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं कि आखिर यह BLIS कोर्स होता क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स का पूरा नाम बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस है, जिसे की छात्र 12वीं कक्षा को पास करने के बाद अपने आगे की पढ़ाई के लिए चयन कर सकते है।
जैसे कि इसके नाम से ही समझ आ रहा है कि यह एक लाइब्रेरी से जुड़ा हुआ कोर्स है, बता दें कि इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को लाइब्रेरी और इनफॉरमेशन सिस्टम से जुड़ी सभी चीजों के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है, जिसके बाद छात्र किसी सरकारी या फिर निजी लाइब्रेरी में लाइब्रेरियन के साथ-साथ कई अन्य पदों पर कार्य करके अपना भविष्य बना सकते हैं।
अवधि
दोस्तों अगर बात करें बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस कोर्स के अवधि की, तो बता दे कि यह एक वर्ष का एक स्नातक कोर्स है, जिसे की कुल दो सेमेस्टरो में बांटा गया है। यानी की 12वीं कक्षा पास करने के बाद आप 1 साल में ही इस कोर्स को करके इस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं।
योग्यता
अगर इस कोर्स को करने हेतु छात्रों की योग्यता की बात करें, तो इस कोर्स को करने के लिए छात्र को 12वीं कक्षा को पीसीएमबी यानी की फिजिक्स, केमिस्ट्री मैथ्स और बायोलॉजी के साथ पास करना आवश्यक है।
न्यूनतम अंकों की बात करें तो छात्र का 12वीं कक्षा में न्यूनतम अंक 50% से लेकर 55% के बीच होना जरूरी है।
फीस
बात करे BLIS कोर्स के फीस की, तो वैसे तो यह कोर्स काफी ज्यादा किफायती होता है। लेकिन फिर भी इस कोर्स के फीस का अनुमान लगाने के लिए आपको यह देखना होगा कि आप इस कोर्स को किसी सरकारी इंस्टीट्यूट से पूरा करना चाहेंगे, या फिर किसी निजी इंस्टीट्यूट से।
सरकारी इंस्टिट्यूट में आप इस कोर्स को महज 5000 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक की फीस में पूरा कर सकते हैं, वहीं प्राइवेट इंस्टिट्यूट से कोर्स करने पर यह फीस 20000 रुपए से लेकर 50000 रुपए के बीच हो सकती है।
कोर्स स्किल्स
अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं, तो वैसे तो इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को ज्यादा स्किल की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन हां अगर आपको किताबों से प्यार है, और आपको इंटरनेट, मैनेजमेंट, एनालिटिकल और एडमिनिस्ट्रेटिव की थोड़ी बहुत जानकारी है, तो आप बिना किसी परेशानी के इस कोर्स को कर सकते हैं। कोशिश करें कि इस कोर्स को करने के लिए आप अपने कम्युनिकेशन स्किल को जितना बेहतर कर सकें उतना बेहतर करें।
BLIS कोर्स Admission Process
अगर आप भी 12वीं कक्षा पास करने के बाद इस कोर्स के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आप अपने 12वीं कक्षा के न्यूनतम अंकों के आधार पर विभिन्न इंस्टिट्यूट में इस कोर्स के लिए दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन कुछ इंस्टिट्यूट एंट्रेंस एग्जाम के बेस पर ही छात्रों को इंस्टिट्यूट में प्रवेश प्रदान करती है, जिसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी भी करनी पड़ सकती है। जिसमे की BHU PET, BITSAT और DUET जैसे एंट्रेंस एग्जाम शामिल है।
Documents Required For Admission
- 10वीं एवं 12वीं कक्षा की अंकसूची
- छात्र का ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- छात्र का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
विदेश जाकर इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को पासपोर्ट के साथ-साथ LOR और बैंक विवरण जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता भी पड़ सकती है।
BLIS Course Syllabus Semester Wise Syllabus
Semester 1
- Classification of Documents by DDC
- Library Catalogue: Nature and Functions
- Society and Library- Kinds of Libraries, Five Laws of Library Science
- Information Technology in Daily Life
Semester 2
- Bibliographies and Bibliographic Control
- Documentation of Techniques and Services
- Classification of Documents by
- Theory of Classification: Growth and Structure of Knowledge
BLIS कोर्स की Top कॉलेज और यूनिवर्सिटीज
- Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur
- ICFAI University, Tripura
- University of Lucknow
- Dr Bhimrao Ambedkar University, Agra
- Suresh Gyan Vihar University, Jaipur
- University of Delhi, New Delhi
- Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith University, Varanasi
- Banaras Hindu University
- Sri Venkateswara University, Andhra Pradesh
- Nalanda Open University, Patna
जॉब Opportunities
अगर आपको डर है कि इस कोर्स को करने के बाद आपको जॉब मिलने में कोई परेशानी होगी, तो बता दे कि आज के समय में निजी कार्यालय हो या सरकारी कार्यालय हर जगह लाइब्रेरी की आवश्यकता होती ही है, जिसकी वजह से आप इस कोर्स को करने के बाद इन निम्न पदों पर जॉब हासिल कर सकते हैं –
- Librarian
- Library Manager
- Assistant Professor
- Library Assistant
- Archivists
- Deputy Librarian
- Library Consultant
- Information Architecture
- Documentation Specialist
- Data Administrator
- Academic Libraries
कोर्स करने के बाद की सैलरी
अब जब आपने इस कोर्स को करने के बाद जॉब ऑपच्यरुनिटीज के बारे में जान लिया है, तो अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आखिर इस कोर्स को करने के बाद जब आपको जॉब मिलेगी, तो आपको अपने उस काम में कितनी सैलरी देखने को मिलेगी।
खैर यह तो इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने कौन से पद पर जॉब हासिल की है, और आपको उस काम का कितना एक्सपीरियंस है। लेकिन अगर एक अनुमानित तौर पर बात की जाए, तो आप इस कोर्स को करने के बाद अगर लाइब्रेरियन या फिर लाइब्रेरी मैनेजर जैसे पदों पर काम करते हैं, तो आप शुरुआत में 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक की सालाना सैलरी प्राप्त कर सकते हैं, जो की एक अच्छी खासी सैलरी पैकेज मानी जाती है।
Course करने के फायदे
वे छात्र जिन्हें किताबों से बेहद ही ज्यादा लगाव है, वह इस कोर्स को करने के बाद किताबों के बीच रहकर अपनी ड्रीम जॉब हासिल कर सकते हैं।
और क्योंकि निजी एवं सरकारी दोनों ही कार्यायलयों में लाइब्रेरी की आवश्यकता होती है, इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपको जॉब मिलने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।
सिर्फ एक वर्ष का कोर्स होने की वजह से आप कम समय में ही अपने फ्यूचर में सेटल हो सकते हैं।
FAQs
BLIS Course क्या है?
BLIS Course 1 वर्ष का एक स्नातक कोर्स है, जिसका पूरा नाम बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस होता है।
लाइब्रेरी के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
लाइब्रेरी के लिए आप कई सारी डिग्रियां हासिल कर सकते हैं, जिसमें की बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस के साथ-साथ बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस और MLIS जैसी डिग्रियां शामिल है।
सरकारी लाइब्रेरियन कैसे बने?
आप BLIS या लाइब्रेरी से जुड़े अन्य कोर्स की डिग्री लेकर सरकारी लाइब्रेरियन बन सकते हैं।
लाइब्रेरियन की सैलरी कितनी होती है?
लाइब्रेरियन की जॉब करते हुए आप शुरुआती तौर पर दो लाख रुपए से लेकर पांच लाख रुपए तक की सालाना सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
लाइब्रेरियन की फीस कितनी होती है?
अगर आप लाइब्रेरियन बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने कोर्स के लिए 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है, जो की अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकती है
निष्कर्ष
तो दोस्तों उम्मीद है कि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको BLIS कोर्स के बारे में जो जो जानकारी दी है, वह आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी, और शायद अब आप भी यह फैसला कर सकेंगे की यह कोर्स आपके लिए बेहतर है या नहीं। लेकिन हां अगर आपको किताबों से प्यार है, और आप किताबों के बीच रहना पसंद करते हैं। तो 12वीं कक्षा पास करने के बाद एक न एक बार इस कोर्स के बारे में जरूर सोचिएगा। हो सकता है इस कोर्स की मदद से आप अपने किताबो के लगाव को एक नया मंच दे पाए।