A ki Matra Wale Shabd

तो दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे एक और नए आर्टिकल में, तो दोस्तों हमारे भारत देश में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली जो भाषा है वह है हिंदी। जो कि हमारी मातृभाषा है। इसलिए तो हमें गर्व से हिंदुस्तानी कहा जाता है, और किसी भी भाषा को खास कर हिंदी को सीखने के लिए जो सबसे जरूरी चीज होती है, वह होती है शब्द और वर्णों की मात्राएं। वैसे तो आपको बचपन से ही यानी की नर्सरी से ही बाराखडी के माध्यमों से वर्णों और उसके मात्राओं के बारे में पढ़ाया जाता है, ताकि आप हिंदी भाषा को अच्छी तरह से सीख सकें। लेकिन आजकल इंग्लिश के बढ़ते महत्व के कारण बच्चों को छोटी कक्षाओं से ही सीधे abcd ही सिखाया जाता है, उन्हें बाराखडी या फिर मात्राओं के बारे में सिखाया ही नहीं जाता, जिससे कि उन्हें हिंदी बोलने में मात्राओं के वजह से बहुत ही ज्यादा कठिनाई होती है। जिससे कि वह शब्दों का गलत उच्चारण करते हैं।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको ए की मात्रा के बारे में बताने वाले हैं, क्योंकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मात्रा होती है, जिसका उपयोग हम अपने दैनिक जीवन में कई शब्दों का उच्चारण करते वक्त करते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप शुरू से ही ए की मात्रा के बारे में जान ले। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको ए की मात्रा से बने शब्दों के बारे में बताने वाले हैं, आज हम आपको दो अक्षर, तीन अक्षर, और चार अक्षर से बने ए की मात्रा वाले शब्दों के बारे में बताएंगे। इतना ही नहीं, हम आपको कुछ ऐसे वाक्य भी बताएंगे, जिनमे ए की मात्रा का प्रयोग होता है। इसलिए इस आर्टिकल में आखिरी तक बन रहे तो चलिए शुरू करते हैं।

क्या है ए की मात्रा?

जैसा कि आपको मालूम होगा कि बाराखडी में अ से लेकर ज्ञ तक वर्ण होते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि इसमें सिर्फ स्वरों के ही मात्राएं होती हैं, और हम आपको बता दें कि ए भी एक स्वर होता है, जो की स्वरों में आठवें नंबर पर आता है, जो कि खुद एक मात्रा है। यह एक ऐसी मात्रा है, जिसे की कई शब्दों का निर्माण होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं शब्दों में से कुछ ऐसे शब्दों के बारे में बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही ज्यादा होता है, और जिसका उच्चारण करना आपको आना चाहिए। तो इसलिए अगर आप कोई छोटे से बच्चे हैं, या फिर आप पेरेंट्स हैं जो कि अपने बच्चों को मात्राओं के बारे में बताना चाहते है, तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप उन्हें ए की मात्रा के शब्द और वाक्य के बारे में सिखा सकते हैं, ताकि उन्हें आगे हिंदी बोलने में परेशानी ना हो।

ए की मात्रा वाले शब्द

ए की मात्रा वाले शब्द एक दो या तीन नहीं बल्कि लाखों करोड़ों है, इसलिए सभी शब्दों के बारे में बताना तो पॉसिबल बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन यहां हमने आपको बहुत सी ऐसी ए की मात्रा वाले शब्दों के बारे में जानकारी दी है, जिसका ज्ञान आपको होना चाहिए। साथ ही साथ यह सारे शब्द बहुत ही ज्यादा कॉमन है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं, और आपको ए की मात्रा के हिंदी में कुछ शब्दों के बारे में बताते हैं।

चलिए सबसे पहले हम सभी अक्षरों को मिलाकर ए की मात्रा वाले शब्दों के बारे में जानते हैं, उसके बाद हम आपको अलग-अलग अक्षर जैसे कि दो अक्षर, तीन अक्षर, और चार अक्षर के हिसाब से ए की मात्रा वाले शब्दों के बारे में बताएंगे।

खेतखेल
देवीमेवा
सेवाकेसर
केसरीहमारे
बेसनअपने
तुम्हारेवेतन
सपनेरेशम
पहलेशोले
अनेककपड़े
भवरेकटोरे
ऐनकएवरेस्ट
केलामेला
जेलसेल
मेलबेल
फेलतेल


तो दोस्तों यह थे ए की मात्रा वाले हिंदी के कुछ ऐसे शब्द, जिनका उपयोग आप अपने दैनिक जीवन में करते ही होंगे। तो चलिए इस आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं, और आपको दो अक्षर, तीन अक्षर, और चार अक्षर से बने एक ही मात्रा वाले शब्दों के बारे में जानते हैं। ताकि आपको हिंदी भाषा का उच्चारण करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, और आप बचपन से ही हिंदी भाषा को अच्छी तरह जान सके।

ए की मात्रा के दो अक्षर वाले शब्द

नेलशेर
जेबलेट
देरीजेली
ढेरकेंद्र
छेत्रपेटी
लालेवाले
सेवजेठ
पेटठेला
लेखलेखा
प्रेमलेट
तेजपेस
सेकसेख
देखादेना
सेनामेज
मजेरेल
बेटीबेटा
लेतालूटे
मोटेछोटे
चोटेखाते
छातेचले
छालेनाले
तलेताले
वालेसाले
गोरेमेरे
तेरेडोले
ओलेजेब्रा
सेमचेन
छेनापेन
चेलाटेढ़ा
रेतवेट
नेटसेट

ए की मात्रा के तीन अक्षर वाले शब्द

केसरीकेसर
चमेलीअंधेरा
उजेलाकेदार
हमारेतुम्हारे
वेतनहथेली
रहनेकेरल
जमानेजमने
थामनेमेरठ
नेपाललेखक
गणेशसुरेश
महेशगीतेश
नरेशरूपेश
सहेलीपहेली
गहनेसहने
बहनेनहाने
बहानेकपड़े
पेपरचेतक
मेंढकसेवक
देवकीकेवट
केवलअंगेठी
संकेतसचेत
चेहरासेहरा
कनेरइससे
कहतेखायेंगे
हमेशालड़ते
पटेलपतले
पुतलेजिसके
अंग्रेजीकरके
उससेइसके
इससेलौटने
पीटनेसीखने
सीखनेवीरेंद्र
शेखर

ए की मात्रा वाले चार अक्षरों के शब्द

देशभक्तअजमेर
प्रत्येकउन्होंने
निवेदनबेचकर
मतभेदनिकालने
निकलनेनिगलने
फिसलनेसंभालने
देखकरछेड़खानी
टेक्निकलपहचाने
फेसबुकमेहनत
एकादशीएकत्रित
वेबसाइटसुधरने
महाकेशअभिनेता
एक्टरएक्ट्रेस
धकेलनासकेलना
मलेरियाकलेक्टर
नैनीतालअमेरिका
लालटेनरेलगाड़ी
ठेकेदारथानेदार
मटकतेसटकते
उछलतेमैक्सिको
बेजुबानमेहमान
रिश्तेदारभटकते
सुलगतेकैदखाना
कैशबैकवेबकैम
एतराजपरखने
एहसासमहादेव
खेतखारडेस्कटॉप
कैल्शियमएरोप्लेन
एलीफेंटएलोवेरा
देखकरसेककर
हटके

ए की मात्रा से बने शब्दों के वाक्य

तो दोस्तों सिर्फ शब्द सीख लेने से आपको पूरी हिंदी भाषा नहीं आ जाएगी, हिंदी भाषा को अच्छी तरह से सीखने और उसका उच्चारण करने के लिए जरूरी है कि आप शब्दों से वाक्य का निर्माण करें, क्योंकि आप बोलने के समय किसी शब्द का नही बल्कि पूरे वाक्य का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कि आप अपनी बात लोगों को समझ पाते हैं, और दूसरों के बातो को समझ पाते हैं। तो नीचे हमने आपको ए की मात्रा से बने शब्दों के कुछ ऐसे वाक्यों के बारे में बताया है, जिसका इस्तेमाल आपको अपने डेली लाइफ में देखने को मिलता है, और लोगों से सुनने को भी मिलता है। तो चलिए जानते हैं।

● मुझे मेले में जाना बहुत पसंद है।
● खेतों में किसान फसल उगा रहे हैं।
● मुझे खेलना बहुत ही ज्यादा पसंद है।
● मुझे अकेला रहना बहुत ही ज्यादा पसंद है।
● खाने में मुझे केला पसंद है।
● मैंने कोई भी गलती नहीं की।
● तुमने कल क्या खाया?
● तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए?
● क्या मैं यह सेव खा सकता हूं?
● रमेश बहुत अच्छा गाना गाता है।
● तुम क्यों रो रहे हो?
● चलो सब साथ में खेलते हैं।
● सैनिक हमारे देश की रक्षा करते हैं।
● मुझे कुत्ते बहुत ही ज्यादा पसंद है।
● हमें गाय को रोज रोटी खिलाना चाहिए।
● मुझे कल नेपाल जाना है।
● मुझे कल अजमेर जाना है।
● मुझे आज ही दूसरे गांव के लिए निकलना है।
● जल्दी चलो वरना देर हो जाएगी।
● मैं बहुत देर से पार्क में बैठा हुआ हूं।
● मैं बहुत ही देर से अपने दोस्त का इंतेजार कर रहा हूं।
● महादेव देवों के देव है।
● गणेश जी महादेव के पुत्र हैं।
● घर में मेहमान आए है।
● रमेश ने एक बिल्ली के बच्चे को बचाया।
● जामुन बहुत ही खट्टे हैं।
● मुझे क्रिकेट खेलना बहुत अच्छा लगता है।
● एलोवेरा स्किन के लिए अच्छा होता है।
● देख कर चलो वरना गिर जाओगे।
● ऐसे काम मत करो जो पछताना पड़े।
● ऐसे बहुत कम लोग मिलते हैं जो की सही वक्त पर काम आते हैं।
● हम दिन भर में कई लोगों से मिलते हैं।
● क्या तुम्हारे पास एक पेन होगा।
● क्या तुम मुझे अपनी नोटबुक दे सकते हो।
● चलो साथ में घर चलते हैं।
● क्या आप बाहर जा रहे हैं।
● चलो पार्क में खेलने चलते हैं
● वह देखो कनेर के फूल कितने सुंदर हैं।
● आप वापस कब तक आएंगे।
● बारिश फिर से शुरू हो गई।
● मुझे निगलने में तकलीफ हो रही है।
● अमेरिका एक विकसित देश है।
● नैनीताल बहुत ही अच्छी जगह है।
● हमें बेजुबानों की मदद करनी चाहिए।
● समुद्र के किनारे बहुत अच्छा लगता है।
● हमें हमेशा सड़क के बाएं और ही चलना चाहिए।
● मेरे दाहिने हाथ में दर्द हो रहा है।
● अब मैं और नहीं खा सकता मेरा पेट भर गया।
● हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए।
● चीता बहुत तेज भागता है।
● हमें अपने से बड़े लोगों का आदर करना चाहिए।

तो उम्मीद है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ए की मात्रा और हिंदी भाषा में एक ही मात्रा के प्रयोग के बारे में पता चल गया होगा। अगर आप पेरेंट्स है, और आपके बच्चे अभी छोटे हैं, तो आपको उन्हें अभी से ही मात्राओं के बारे में पढ़ाना चाहिए। ताकि बड़े होने के बाद उन्हें हिंदी बोलने में या फिर समझने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

Sharing Is Caring:

नमस्कार, मैं Shaik Nayeem Basha HindiGajabGyan.in का Founder हूँ। मैं Passion से एक इंजीनियर और Profession से ब्लॉगर हूं, जो जीके, शिक्षा और प्रौद्योगिकी से संबंधित लोगों को आसान शब्दों में और उनको साड़ी जानकारी देना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है।

Leave a Comment