DNYS Course Details in Hindi | DNYS कोर्स क्या है हिंदी में?

दोस्तों स्वागत है हमारी पोस्ट DNYS Course Details in Hindi में। दोस्तों अगर मेडिकल फील्ड में आपका इंटरेस्ट है और डॉक्टर बनने की इच्छा है, लेकिन पैसे न होने के कारण MBBS या BMS जैसे बड़े कोर्स को नहीं ले पाते है, तो आप चिंता मत हो, बहुत से लोग ऐसी स्थिति में DNYS कोर्स करके DNYS डॉक्टर बन रहे है। इससे उनका डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो जाता है।

क्या आप भी DNYS doctor या DNYS चिकित्सक बनना चाहते हो, तो चले आज की इस पोस्ट में हम जानते है कि DNYS कोर्स क्या होता है और कोर्स की सारी जानकारी, जैसे योग्यता, अच्छे कॉलेज और इंस्टिट्यूट के list, कोर्स करने के बाद कितने प्रकार के नौकरी होते है, करियर कैसे बनाये, कोर्स करने के बाद और कुछ एडवांस कोर्स, इत्यादि हिन्दी में।

दोस्तों अगर आपको मेडिकल फील्ड में इंटरेस्ट हो तो, मेरा मानना है कि आप योग और प्राकृतिक चिकित्सा कोर्स यानी DNYS कोर्स करे, क्युकी इस फील्ड में आपको जॉब मिलने का स्कोप बहुत है और काफी ज़्यादा अपनी करियर को ब्राइट और आगे बड़ा सकते है।

तो बिना देरी चले, शुरू करते है।

कोर्स का नामडीएनवाईएस कोर्स
फुल फॉर्मडिप्लोमा इन प्राकृतिक चिकित्सा और योग साइंसेज
अवधि2 साल 6 महीने
आयु सीमा17 साल उम्र से भी ज्यादा
योग्यता12वी कक्षा में बायोलॉजी सब्जेक्ट लेकर 50% से 60% प्रतिशत होनी चाहिए।
प्राइवेट कॉलेज फीस15,000 से 60,000 तक
सरकारी कॉलेज फीस10,000 से 20,000 तक
सैलरी1 लाख से 9 लाख तक प्रति वर्ष

DNYS Full Form in Hindi?

DNYS का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योग साइंसेज है। अंग्रेजी में Diploma in Naturopathy and Yoga Sciences कहा जाता है।

हिंदी में DNYS को प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में डिप्लोमा भी कहते है।

DNYS कोर्स क्या है?

DNYS कोर्स एक डिप्लोमा संबंधित प्राकृतिक चिकित्सा ऑनलाइन कोर्स है।

इसका मतलब हम योग और नेचुरोपैथी के बारे में बात करने वाले है। यानी जो आप लोगों का ट्रीटमेंट करेंगे वह योग और नेचुरोपैथी के ऊपर आधार होता है।

इसका मतलब आप नेचुरोपैथी डॉक्टर या DNYS चिकित्सक बन सकते हो।

DNYS Course Details in Hindi
DNYS Course Details in Hindi

डीएनवाईएस कोर्स प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित होती है। इस कोर्स के माध्यम से आपको जड़ी बूटियों, फल, सब्जियों या फिर योग के संबंधित जो भी रोग है उसका उपचार करना आपको अध्ययन करवाया जाता है।

जैसे आप देख रहे है कि रोजाना नेचुरोपैथी और योग की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है।

इसलिए वह इस फील्ड में बहुत स्कोप है।

आप सभी को पता है कि एलोपैथी के मेडिसिन्स में कुछ न कुछ साइड इफेक्ट्स होती है लेकिन हम नेचुरोपैथी और योग की बात करे तो इसमें कुछ भी साइड इफेक्ट्स नहीं होती है, सिर्फ हमको और हमारे शरीर को लाभ ही मिलता है।

इसलिए इसका डिमांड रोजाना बढ़ती जा रही है और आप आसानी से नेचुरोपैथी डॉक्टर बन सकते हो।

अब भारतीय सरकारी ने भी अप्रूवल दे दिया है कि हर एक डिस्ट्रिक्ट में, इसके सेंटर्स भी खोला जाय और इस तरीके से एम्प्लॉयमेंट भी बड़ सकती है और बेरोज़गार भी कम हो सकती है।

अगर आप इस कोर्स को पूरा किये तो आने वाले टाइम में आपको नौकरी मिलने की चान्सेस बहुत हो सकती है।

योग्यता

इस प्राकृतिक कोर्स को करने के लिए आपको 10+2 यानी 12वी पास होना जरूरी है और 12वी में किसी भी स्ट्रीम से आप इस कोर्स को ज्वाइन कर सकते है।

कुछ कॉलेज में ऐसा होता है कि एडमिशन लेने के लिए 12वी कक्षा में बायोलॉजी सब्जेक्ट लेना जरूरी होता है।

तो एडमिशन लेने से पहले थोड़ा ध्यान दे।

अवधि

इस कोर्स की अवधि लगभग 2 साल का होता है और साथ ही 6 महीने की इंटर्नशिप भी करनी होती है।

अगर कुल मिलाए तो लगभग 2 साल 6 महीने लगती है इस कोर्स को करने में। अब यहां से आप अपना करियर शुरुवात कर सकते है।

फीस

दोस्तों हमारे मन में यह इच्छा होगी की हम भी डॉक्टर बने लेकिन पैसे न होने के कारण, कही लोग इस सपने को पूरा नहीं कर पाते है।

इसलिए कुछ लोग उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए DNYS कोर्स करते है। क्योंकि वह इस कोर्स की फीस, MBBS या BAMS जैसे कोर्स की फीस से बहुत कम होती है।

DNYS कोर्स की फीस लगभग 10,000 से लेकर 60,000 तक हो सकती है।

इस कोर्स के लिए कही सारे कॉलेजेस या इंस्टीट्यूट्स शामिल है, लेकिन बहुत सारे बेकार इंस्टीट्यूट्स भी खुले हुए है। इसलिए DNYS मान्यता प्राप्त कॉलेज या इंस्टिट्यूट ही चुने।

इसलिए जब भी किसी कोर्स के लिए एडमिशन लेने से पहले एक बार उस कॉलेज या इंस्टिट्यूट को अच्छे से जांच ले, क्युकी थोड़े इंस्टिट्यूट के सर्टिफिकेट कोई प्रधान्यथा प्राप्त नहीं करते है।

अच्छे DNYS कॉलेजेस और इंस्टीट्यूट्स के लिस्ट

अब हम टॉप DNYS कॉलेजेस और इंस्टीट्यूट्स के बारे में बात करने वाले है।

टॉप DNYS कॉलेजेस और इंस्टीट्यूट्स के लिस्ट –

  • Adarsh Paramedical Institute, Maharashtra.
  • ADN Institute of Paramedical Science and Hospital, Maharashtra.
  • College of Ayurved, Maharashtra.
  • Bharati Vidyapeeth, Maharashtra.
  • Institute of Yoga and Naturopathy, Maharashtra.
  • Council of Education and Development Programmes, CDEP, Maharashtra.
  • D.Y. Patil University School of Ayurveda, Maharashtra.
  • K.P. Paramedical Institute – Hadapsar and Pimpri, Maharashtra.
  • Kavikulguru Kalidas Sanskrit University, Maharashtra.
  • Tilak Maharashtra Vidyapeeth, Maharashtra.
  • DY Patil University, Maharashtra.
  • Mahatma Phule Paramedical College, Maharashtra.
  • Manav Seva Vikas Foundation, Maharashtra.
  • Manavseva Paramedical College, Maharashtra.
  • Adarsh Institute of Technology and Education, Uttarakhand.
  • Akhil Parwatiya Sewa Samiti, Uttarakhand.
  • Combined PG Institute of Medical Science and Research, Uttarakhand.
  • Kunti Naman Institute of Management and Technology, Uttarakhand.
  • Ojas Health and Allied Sciences, Uttarakhand.
  • Uttaranchal Ayurvedic College, Uttarakhand.
  • Prakash Deep Institute of Ayurveda and Yoga Sciences, Uttarakhand.
  • Divya Prem Sewa Mission Swami Vivekanand Institute of Management, Uttarakhand.
  • Ayush Hospital and Research Centre, Uttarakhand.
  • Alternative Medical Institute – AMI, Uttar Pradesh.
  • Banaras Hindu University – BHU, Uttar Pradesh.
  • DS Institute of Paramedical Science and Nursing, Uttar Pradesh.
  • Indian Institute of Professional Training – IIPT, Uttar Pradesh.
  • Krishna Yoga and Paramedical Institute, Uttar Pradesh.
  • Sadabad Paramedical Institute – SPMI, Uttar Pradesh.
  • Surya School of Nursing and Paramedical Sciences, Uttar Pradesh.
  • Sadhak Anshit Yoga Institute, Uttar Pradesh.
  • Apex Professional University – APU, Arunachal Pradesh.
  • North East Frontier Technical University – NEFTU, Arunachal Pradesh.
  • BMT University, Gujarat.
  • Gujarat Ayurved University, Gujarat.
  • Indian Institute of Yoga and Naturopathy Sciences, Rajasthan.
  • Jagannath University, Rajasthan.
  • Mahatma Jyoti Rao Phoole University, Rajasthan.
  • Mewar University – MU, Rajasthan.
  • SMS College of Paramedical Sciences, Rajasthan.
  • SMS Distance Education Centre, Rajasthan.
  • Mahatma Gandhi University, Kerala.
  • Saga Institute of Management Studies – SIMS, Kerala.
  • Prakash Deep Institute of Ayurveda, Delhi.
  • Akhil Bhartiya Prakritik Chikitsa Parishad, Delhi.
  • National Institute of Health Science and Research – NIHSR, New Delhi.
  • National College of Health Sciences – NCHS, Punjab.
  • Guru Kashi University, Punjab.
  • Desh Bhagat University, Punjab.
  • SGT University, Haryana.
  • Om Sterling Global University, Haryana.
  • MDS Kissan Technical Institute, Haryana.
  • Baba Mast Nath University, Haryana.
  • The Global Open University, Nagaland.
  • William Carey University – WCU, Meghalaya.
  • CMJ University: Institute of Allied Health Sciences, Ri-Bhoi, Meghalaya.

ये है DNYS कॉलेजेस और इंस्टीट्यूट्स के लिस्ट। इन में से आपको जो कॉलेज या इंस्टीट्यूट अच्छी लगी वही चुनो ताकि आपका DNYS कोर्स की certificate को कुछ वैल्यू मिले।

क्या DNYS कोर्स ऑनलाइन या डिस्टेंस में करना सही रहेगा?

दोस्तों, प्रैक्टिकल नॉलेज के बिना कोई भी कोर्स ऑनलाइन या डिस्टेंस में करना सही रहेगा लेकिन DNYS जैसे मेडिकल कोर्स में प्रैक्टिकल नॉलेज का बहुत महत्वपूर्ण भाग होता है।

इसीलिए मेरा मानना है कि आप DNYS कोर्स या कोई भी ऑनलाइन नेचुरोपैथी कोर्स अच्छी कॉलेज या इंस्टिट्यूट में करे और ऑफलाइन ही करे।

इससे आपके DNYS Certificate का कुछ वैल्यू रहेगा और आपको एनालिटिकल और प्रैक्टिकल दोनों की नॉलेज मिलेगा।

DNYS कोर्स करके कैरियर कैसे बनाए?

करियर पॉइंट ऑफ़ व्यू में देखे तो, ये फील्ड बहुत ब्राइट है। अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है या कर रहे है तो ये मान के चलो की आपका करियर सेफ, सिक्योर और ब्राइट रहेगा।

क्युकी आने वाले टाइम में योग और नेचुरोपैथी बहुत तेजी से डिमांड बढ़ने वाली है और अब भी बहुत तेजी से बड़ रही है।

इसलिए DNYS कोर्स करके आप अपना career अच्छा बना सकते है।

DNYS नौकरी

Dnys कोर्स करने के बाद किस तरीके की जॉब आपको मिल सकती है यानी आपका जॉब प्रोफाइल या जॉब रोल क्या होगा यह हम इस section में बात करने वाले है।

कौनसी एरिया है जो हम dnys कोर्स करने से हम को एम्प्लॉयमेंट मिल सकती है?

DNYS कोर्स करने के बाद, आपके पास दो रास्ते रहेंगे, एक है सरकारी नौकरी और दूसरा है प्राइवेट नौकरी।

यह सरकारी सेक्टर या प्राइवेट सेक्टर दोनों में अच्छी नौकरी पा सकते है।

DNYS के कुछ जॉब areas और बिज़नेस Ideas:

  • अपनी खुद का एक नेचुरोपैथी DNYS doctor clinic या हॉस्पिटल खोलना।
  • या किसी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करना।
  • अपनी खुद का एक योग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलना।
  • शैक्षिक इंस्टीटूशन: जितने भी एकेडमिक इंस्टीटूशन है, हर एक इंस्टीटूशन में योग सिखाया जाता है। तो अगर आप dnys कोर्स करे हुए है तो आप अप्लाई कर सकते है और योग सीखा सकते है।
  • Assistant Ayurvedic Doctor की रूप में आप काम कर सकते है। ट्रेनर, इंस्ट्रक्टर, योग Aerobic इंस्ट्रक्टर और योग टीचर के रुप में आप काम कर सकते है।
  • इवेंट और र्स्पोट सेण्टर में भी लोगों को नेचुरोपैथी और योग से रिलेटेड आप ट्रेनिंग दे सकते है।
  • हेल्थ क्लब में जाके आप सीखा सकते है।
  • हेल्थ एंड वैलनेस सेण्टर आप खोल सकते है।

दोस्तों अगर आपको कही पर भी नौकरी नहीं करना चाहते हो तो आप अपनी खुद का क्लिनिक को रजिस्ट्रेशन करवाकर खोल सकते हो।

इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

DNYS कोर्स करने के बाद और कुछ एडवांस कोर्स?

DNYS कोर्स करने के बाद आप और एडवांस्ड कोर्सेज को भी ज्वाइन कर सकते हो।

जिससे आपकी करियर और भी ब्राइट हो सकती है। जैसे आप PGDNYS यानी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स भी कर सकते है।

कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने?

अगर कम पैसे में डॉक्टर बनने की बात करे तो DNYS कोर्स ही एक मात्र रास्ता है, जिसकी फीस 10,000 से लेकर 50,000 तक होती है।

लेकिन बहुत से ऐसे लोग है, जिनके पास उतने पैसे नहीं होते है, तो उनके लिए पढ़ाई ही सबसे बड़ा विकल्प होता है।

वह अच्ची पढ़ाई करके एग्जाम में अच्छे नंबर लाने से उनको स्कॉलरशिप मिलती है, जिससे वह कम पैसों में डॉक्टर बन सकते है।

बस पढ़ाई अच्छे करो और प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक लाओ!

FAQs

आयुर्वेदिक डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है?

आयुर्वेदिक डॉक्टर की सैलरी लगभग 15,000 से लेकर 20,000 या 30,000 तक भी रहती है। वह डॉक्टर की अनुभव और स्किल पर निर्भर करता है।

नेचुरोपैथी क्या है हिन्दी में?

नेचुरोपैथी को हम प्राकृतिक चिकित्सा भी कहते है यानी जो चिकित्सा हमारे प्राकृतिक चीजों जैसे जल, मिटटी, या वायु से होती है, उसे नेचुरोपैथी कहते है।

निष्कर्ष

दोस्तों, आशा करता हुं कि इस पोस्ट से आपको पूरी जानकारी के साथ पता चला होगा। इस पोस्ट में हम बहुत कुछ जानकारी दिए है जैसे DNYS फुल फॉर्म, योग्यता, नौकरी, अच्छे कॉलेज और इंस्टिट्यूट के लिस्ट इत्यादि।

अगर आपको कुछ सवाल हो तो, आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, हमारी टीम आपके उस सवाल का जवाब देने में मदद करेंगे।

दोस्तों, अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपनी दोस्तों के साथ शेयर करे।

Sharing Is Caring:

नमस्कार, मैं Shaik Nayeem Basha HindiGajabGyan.in का Founder हूँ। मैं Passion से एक इंजीनियर और Profession से ब्लॉगर हूं, जो जीके, शिक्षा और प्रौद्योगिकी से संबंधित लोगों को आसान शब्दों में और उनको साड़ी जानकारी देना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है।

4 thoughts on “DNYS Course Details in Hindi | DNYS कोर्स क्या है हिंदी में?”

Leave a Comment