BRIT Course Details In Hindi

कई छात्रों का सपना होता है कि वह 12th पास करने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। वैसे तो 12th पास करने के बाद मेडिकल के फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए स्टूडेंट के पास कई सारे कोर्स ऑप्शन मौजूद होते हैं, जिसकी मदद से वह अपना सपना पूरा करके मेडिकल के फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े एक ऐसे ही कोर्स BRIT Course के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, जिसके बाद अगर आप 12th क्लास पास करने के बाद मेडिकल के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहे, तो इस कोर्स का चयन करके आसानी से अपना करियर बना पाएंगे। तो आखिर क्या है यह BRIT Course, क्या होगी इसकी योग्यता, अवधि और फीस और कौन-कौन से करियर ऑप्शन होंगे छात्रों के पास मौजूद, यह सब जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

BRIT Course Details Overview

Course NameBRIT
Full FormBachelor Of Radiology & Imaging Technology
Eligibility12th Pass
StreamScience
Duration4 Years ( 1 Year Internship)
JobsRadiologist, Ultrasound Technologist, Healthcare Administer, CT Technologist
Salary5 Lakh To 8 Lakhs Per Year

BRIT Course क्या है?

तो दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं कि आखिर यह BRIT Course होता क्या है? और इसकी फुल फॉर्म क्या है। बता दे कि इस कोर्स का पूरा नाम बैचलर आफ रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी है, जिसे की वे छात्र करते हैं जो की 12th क्लास पास करने के बाद मेडिकल के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।

BRIT Course Details in Hindi
BRIT Course Details in Hindi

यह चार वर्ष का एक स्नातक कोर्स होता है, जिसमें कि छात्रों को मनुष्य शरीर में मौजूद विभिन्न प्रकार के बीमारियों का पता लगाने के लिए, एक्सरे, सीटी स्कैन, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड जैसे टेक्नोलॉजी के बारे में बताकर मशीनों को अच्छी तरह ऑपरेट करना सिखाया जाता है। जिसे पूरा करने के बाद डिग्री हासिल करके छात्र मेडिकल फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।

BRIT Course हेतु योग्यता

अगर इस कोर्स हेतु छात्रों की योग्यता की बात करें, तो जैसा की हमने आपको बताया कि यह कोर्स मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा एक कोर्स है। इसलिए इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा को विज्ञान संकाय यानी की फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ पास करना आवश्यक है।

कोर्स हेतु न्यूनतम अंकों की बात करें, तो इस कोर्स हेतु आवेदन करने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा को न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास करना आवश्यक है। जिसमें कि पिछड़े वर्ग के छात्रों को छूट प्रदान भी की जाएगी।

BRIT Course Fees

अगर बात करें कि आखिर इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को कितनी फीस देनी होगी, तो बता दें कि इस कोर्स को करने के लिए आपको कितनी फीस लगेगी वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस कोर्स को किसी सरकारी इंस्टीट्यूट से पूरा करना चाहेंगे या फिर किसी निजी इंस्टीट्यूट से।

बात करें सरकारी इंस्टिट्यूट के फीस की, तो सरकारी इंस्टीट्यूट से कोर्स करने पर आपको डिग्री हासिल करने के लिए 1 लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है। वही प्राइवेट इंस्टिट्यूट पर यही फीस 2 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

BRIT Course Subjects

इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को इन निम्न प्रकार के विषयों से अवगत करवाया जाता है-

  • सीटी स्कैन
  • एक्स-रे
  • एम आर आई
  • अल्ट्रासाउंड
  • एंजियोग्राफी

BRIT Course Admission Process

अगर आप भी 12वीं कक्षा पास करने के बाद BRIT Course करना चाहे, तो इसके लिए सबसे पहले आपको सभी योग्यताओं को पूरा करते हुए 12वीं कक्षा पास करना होगा, और 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको अपने मनपसंद इंस्टिट्यूट में इस कोर्स के लिए आवेदन करना होगा।

वैसे तो ज्यादातर कॉलेज एवं इंस्टिट्यूट में आपको 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर ही प्रवेश मिल जाएगा, लेकिन कुछ बड़े एवं सरकारी इंस्टिट्यूट ऐसे भी होते हैं, जो की एंट्रेंस एग्जाम के बेस पर ही छात्रों को प्रवेश प्रदान करते हैं। इसलिए आपको अपने इंस्टिट्यूट के आधार पर एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी भी करनी पड़ सकती है।

Documents For Admission

  • 10th & 12th मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • टीसी ( ट्रांसफर सर्टिफिकेट)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

BRIT Course Syllabus

Semester 1

  • communication skills in english
  • Basics of Anatomy and Physiology-I
  • Basics of Anatomy and Physiology-II
  • Basic computer skills

Semester 2

  • Principles of hospital functioning and patient care
  • Radiological Physics
  • Radiographic photography
  • Radiographic Anatomy

Semester 3

  • Radiographic Techniques Routine Procedures -I
  • Radiographic Technique Routine Procedures-II
  • Physics of radio-diagnostic instruments
  • Radiographic Techniques Routine Procedure Practical

Semester 4

  • Radiographic Techniques Special Procedures-I
  • Radiographic Techniques Special Procedures-II
  • Radiographic Techniques Special Procedures Practical
  • Patient Care in Diagnostic Radiology

Semester 5

  • MRI and Digital Imaging
  • Physics of Imaging Modalities – Ultrasound and CT Scan Imaging Modalities
  • Quality assurance and radiation safety
  • CT imaging, patient care and the role of the technologist

Semester 6

  • Interventional and Digital Radiology
  • MRI imaging, patient care, and the role of the technologist
  • Research Project
  • Ultrasound imaging

BRIT Course: Best Colleges & Universities

  • All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi
  • Christian Medical College 
  • (CMC), Vellore
  • Guru Gobind Singh Medical College and Hospital, Faridkot
  • Combined PG Institute of Medical Sciences and Research, Dehradun
  • SCPM College of Nursing and Paramedical Science
  • Shri Ram Murti Smarak Institute Bareilly Lucknow 
  • Era University Lucknow
  • Tripura Institute Of Paramedical Sciences

BRIT Course Job Opportunities

अगर बात करे एक बार BRIT Course पूरा करने के बाद आपके पास मौजूद जॉब ऑपच्यरुनिटीज की। तो क्योंकि यह एक मेडिकल फील्ड से जुड़ा कोर्स है, इसलिए इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके पास कई सारे करियर ऑप्शंस मौजूद होते हैं। आप चाहें तो डिग्री हासिल करने के बाद खुद का एक क्लीनिक ओपन कर सकते हैं, और अगर आपको जॉब करना है तो आपके पास यह निम्न विकल्प मौजूद होते है-

  • MRI Technologist
  • Ultrasound Technologist
  • CT Technologist
  • Radiographer
  • Healthcare administrator
  • Teacher
  • Assistants to X-Ray 
  • Radiology Nurse
  • Radiology Medical Attendant

Salary After BRIT Course

मान के चलिए कि आपने भी मेडिकल के फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए 12th क्लास के बाद BRIT Course चुन लिया। तो अब बात आती है कि आखिर इस कोर्स को करने के बाद जब आपको जॉब मिलेगी तो उसमें आपको कितनी सैलरी देखने को मिलेगी?

तो दोस्तों बता दे कि इस कोर्स को करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी यह आपके उस कार्य और आपके अनुभव पर निर्भर करता है। लेकिन अगर आप MRI Technologist या फिर Radiographer के तौर पर कार्य करे, तो  शुरुआत में 5 लाख रुपए से लेकर 8 लाख रुपए तक की सालाना सैलरी एक्सपेक्ट कर सकते हैं।

BRIT Course करने के फायदे

इस कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वह छात्र जिनका सपना है कि वह मेडिकल के फील्ड में अपना करियर बनाए, वह इस कोर्स को चुनकर आसानी से मेडिकल के फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं।

इसी के साथ-साथ मेडिकल फील्ड का कोर्स होने की वजह से डिग्री मिलने के बाद आपको जॉब मिलने में भी कोई परेशानी नहीं होती।

इस कोर्स को करने के बाद अगर आप रेडियोग्राफर या फिर अल्ट्रासाउंड टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर कार्य करते हैं, तो उस पर आपको अच्छी खासी सैलरी पैकेज भी देखने को मिल जाती है।

FAQs

BRIT Course क्या है?

BRIT course का पूरा नाम बैचलर आफ रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी है, जो की एक चार वर्ष का स्नातक कोर्स है। जिसमें कि छात्रों को सीटी स्कैन, एम आर आई और अल्ट्रासाउंड जैसे विभिन्न तकनीको के बारे में विस्तार से समझाया जाता है।

BRIT Course करने पर कितनी सैलरी मिलती है?

इस कोर्स को करने पर आपको कितनी सैलरी मिलेगी वह आपकी जॉब प्रोफाइल और एक्सपीरियंस पर निर्भर करेगा, लेकिन शुरुआती तौर पर आप इस कोर्स को करने के बाद 5 लाख तक की सालाना सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

BRIT के लिए कौन सी परीक्षाएं होती है?

अगर आप भी BRIT कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए कई सारे एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है। जिसमें की CUET, NEET UG, AIIMS PEE और JMI Entrance Examination जैसे परीक्षाएं शामिल है।

Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद है कि आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको भी BRIT यानी कि बैचलर ऑफ रेडियोग्राफी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। तो अगर आप भी साइंस के स्टूडेंट है, और 12वीं कक्षा पास करने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। तो इस कोर्स की मदद से आप अपने उस सपने को सच करके अपने भविष्य में कामयाब हो सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Yash Kumar, Hindi Gajab Gyan में लेखक और संपादक हैं। वह एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट हैं जो GK, Education और Technology पर सहायक ब्लॉग लिखना पसंद करते हैं।

Leave a Comment