BCA Course Details in Hindi

तो दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें की आगे अपने करियर में कंप्यूटर से रिलेटेड काम करना होता है, यानी कि उन्हें टेक्निकल काम में बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट होता है। हमें 12th क्लास पास करने के बाद कई सारे कोर्सेज देखने को मिलते हैं, जिससे कि हम अपने करियर ऑप्शन को सेलेक्ट करके उस फील्ड में आसानी से जा सकते हैं। तो दोस्तों उन्ही कोर्स में से एक कोर्स है बीसीए कोर्स। आप सभी ने इस कोर्स के बारे में तो सुना ही होगा, तो अगर आप भी अपने फ्यूचर में कंप्यूटर की फील्ड में जाकर काम करना चाहते हैं, या फिर आप सभी को कंप्यूटर या फिर कोडिंग में बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट है, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बीसीए कोर्स से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं। आज हम आपको बताएंगे की BCA Course Kya Hota Hai, Kaise Kare, Fees, Salary इन सभी के बारे में बताने वाले हैं।

बीसीए कोर्स क्या होता है

 bca एक ऐसा अंडरग्रैजुएट कोर्स है, जिसके माध्यम से आप अपना करियर कंप्यूटर या फिर iit के फील्ड में बना सकते हैं। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें आपको कंप्यूटर और रिलेटेड चीज सिखाई और पढ़ाई जाती हैं। यह एक 3 साल का कोर्स होता है, जिसमें की कुल 6 सेमेस्टर होते हैं, जिसमें आपको कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कई सारी चीज जैसे की वेबसाइट बनाना, सॉफ्टवेयर बनाना, और इसी के साथ कई प्रकार के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि java, html, c, c++, आदि इन सभी के चीजों में सिखाया एवं पढ़ाया जाता है, जिससे कि आपके लिए आने वाले फ्यूचर में इस फील्ड में कई सारी ऑपच्यरुनिटीज क्रिएट हो जाती हैं, तो ऐसे में अगर आप भी कंप्यूटर के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो 12th क्लास कंप्लीट करने के बाद बीसीए का कोर्स आपके लिए बहुत अच्छा कोर्स साबित हो सकता है।

बीसीए कोर्स कैसे करें?

 बीसीए कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी सब्जेक्ट को लेकर 12th क्लास पास करनी होगी, वैसे कई यूनिवर्सिटी में आपको मैथ्स या फिर साइंस सब्जेक्ट से ही ट्वेल्थ क्लास पास करनी होती है, तो आपको अपनी यूनिवर्सिटी के हिसाब से अपने सब्जेक्ट का ध्यान रखना होगा। एक बार जब आप 12th क्लास पास कर लेते हैं, तो उसके बाद आप बीसीए कोर्स के लिए किसी भी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते हैं। कई कॉलेजों में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है तो उसके लिए भी आपको तैयारी करनी पड़ेगी। अगर आपका एडमिशन हो जाता है, तो आपको लगातार 3 साल बीसीए कोर्स करनी होगी, इसके बाद आप चाहे तो आगे अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। 

योग्यता

बीसीए कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको 12th क्लास पास करनी होगी, यानी कि आपके पास 12th क्लास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। जिसमें आपका न्यूनतम 45% मार्क्स आने चाहिए।

वैसे तो bca का कोर्स कोई भी फील्ड चाहे वह कॉमर्स हो, आर्ट हो, साइंस हो, या मैथ्स हो वह कर सकता है, लेकिन कुछ कॉलेज में सिर्फ मैथ्स और साइंस वालों के लिए ही यूनिवर्सिटी में एडमिशन अवेलेबल होता है, तो इस चीज का आपको ध्यान रखना है।

बीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है?

तो अगर बात करें बीसीए कोर्स की फीस कितनी है, तो हम आपको बता दें कि यह आपके यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है। अगर आप गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी से कोर्स करके डिग्री प्राप्त करना चाहे, तो इसमें आपको कम फीस, और वहीं अगर आप प्राइवेट यूनिवर्सिटी से डिग्री लेना चाहे, तो इसमें आपको ज्यादा फीस पे करने होंगे। लेकिन अगर एक एवरेज फीस की बात करें, तो बीसीए कोर्स में आपको एक डेढ़ लाख रुपए से लेकर तीन से चार लाख रुपए तक लग सकते हैं, आप जितनी बड़ी यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल करना चाहे आपको उतना ही ज्यादा फीस इस कोर्स के लिए लगेगी।

बीसीए कोर्स करने के बाद क्या करें?

 दोस्तों इसके बाद आपके सामने दो करियर ऑप्शन होते हैं, पहला कि आप इस कोर्स को करने के बाद अपने फील्ड या पसंद की कोई जॉब प्राप्त कर ले, और दूसरा ऑप्शन यह होता है कि आप अपने एजुकेशन को कंटिन्यू रखते हुए आगे की शिक्षा प्राप्त करें, और मास्टर डिग्री हासिल करें। जैसे कि MBA, MCA, MIM, ISM, MCM, आदि इन सभी कोर्सेज में से किसी कोर्स को करके पोस्ट ग्रेजुएट कंप्लीट करके अलग-अलग फील्ड में जॉब प्राप्त करके अपना कैरियर बना सकते हैं।

BCA Jobs

  बीसीए कोर्स करने के बाद आपके पास एक नहीं बल्कि ऐसी कई सारी ऑपच्यरुनिटीज होती है, जहां पर आप अलग-अलग क्षेत्र में जॉब हासिल कर सकते हैं। आप चाहे तो प्राइवेट और गवर्नमेंट जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं। bank clerk, indian railway, teaching, rbi officer, upsc, ssc, cgl, आदि इन सभी क्षेत्र में गवर्नमेंट जॉब प्राप्त कर सकते हैं, वहीं अगर बात करें प्राइवेट सेक्टर की, किसी कंपनी मे software engineer, application developer, game developer, iit department, web programer, data operator, web designer आदि इन सभी प्रकार के जब प्राप्त कर सकते हैं, और अपना कैरियर इस फील्ड में बना सकते हैं। जिसमें से एक ऑप्शन सेलेक्ट करके आप अपना कैरियर बना सकते हैं।

सैलरी

तो दोस्तों यह सिर्फ आपकी एक्सपीरियंस पर डिपेंड करता है, कि आपको कितनी सैलरी मिलेगी। लेकिन शुरुआत के समय की बात करें, तो आपको 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक की सैलरी देखने को मिल सकती है, जो की एक्सपीरियंस के साथ और भी ज्यादा बढ़ सकती है। इतना ही नहीं, कुछ जॉब्स में आपको 8 से 10 लाख रुपए तक का सालाना पैकेज और एक्सपीरियंस हो जाने के बाद 20 लाख रुपए तक का सालाना पैकेज देखने को मिलता है, जो कि किसी भी फील्ड के हिसाब से एक बहुत ही अच्छा पैकेज माना जाता है।

Sharing Is Caring:

नमस्कार, मैं Shaik Nayeem Basha HindiGajabGyan.in का Founder हूँ। मैं Passion से एक इंजीनियर और Profession से ब्लॉगर हूं, जो जीके, शिक्षा और प्रौद्योगिकी से संबंधित लोगों को आसान शब्दों में और उनको साड़ी जानकारी देना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है।

Leave a Comment